Logo
Karanpur assembly Election Result update:: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी और भजनलाल शर्मा सरकार के कृषि विपण मंत्री सुरेंद्रपाल पाल सिंह टीटी चुनाव हार गए। कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर कुन्रर ने उन्हें 12 हजार से अधिक मतों से हराया है। सुरेंद्रपाल राजस्थान सरकार में कृषि विपणन मंत्री थे।

Karanpur assembly Election Result update:: राजस्थान के कृषि विपणन मंत्री मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी चुनाव हर गए। कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर कुन्रर ने उन्हें 12 हजार से अधिक मतों से हराया है। सुरेंद्रपाल लगातार दूसरी बार चुनाव हारे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में सुरेंद्रपाल को कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर कुन्रर के पिता ने चुनाव हराया था। 

सुरेंद्रपाल पाल सिंह श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिना विधायक बने ही उन्हें अपनी कैबिने में शामिल कर लिया था। मुख्यमंत्री भजनलाल ने न सिर्फ मंत्री पद बल्कि पोर्टफोलियो भी दे दिया था। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 जनवरी को मतदान हुए थे। 8 जनवरी को मतगणना हुई। जिसमें मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर से लगातार पीछे चलते रहे। 5वें राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह को 25 हजार 688 वोट और मंत्री सुरेंद्रपाल को 23 हजार 818 वोट मिले थे।  

डोटासरा ने कसा तंज 
करणपुर विधानसभा क्षेत्र से मंत्री सुरेंद्रपाल की हार पर पहली प्रतिक्रिया पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा की ओर से आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा भाजपा की नई पर्ची सरकार कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलती रही, उधर जनता ने इनका मंत्री ही बदल दिया 

5379487