Rajasthan: राजस्थान के केकड़ी जिले में पुलिस ने 77 गोवंश से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है। जिसमें दम घुटने से 19 की मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर जांच शुरू कर दिया है। यह मामला केकड़ी के सरवाड़ थाना क्षेत्र में ग्राम खीरिया का है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।

बता दें, शनिवार की रात पुलिस ने एक अवैध रूप से गौवंश से भरा कंटेनर जब्त किया। पुलिस ने जब इसे खुलवाया तो इसमें 58 गोवंश जीवित और 19 मृत अवस्था में पाए गए। हालांकि सभी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।

मुखबिर से मिली थी सूचना 
सरवाड़ थाना प्रभारी जगदीश चौधरी ने बताया कि शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में अवैध रूप से गोवंश भरा हुआ है। जिसके आधार पर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो कंटेनर खड़ा मिला लेकिन उसके आसपास कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने चारों ओर काफी समय तक ढ़ूढ़ने की कोशिश की लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: जोधपुर के अस्पताल में लगी आग, महिला मरीज झुलसी; लापरवाही बरतने वाले पर होगी कार्रवाई

8 घायल गोवंश का चल रहा इलाज
इसके बाद कंटेनर में लदे मवेशियों को सरवाड़ की नंदी गोशाला लाया गया। इस दौरान पता चला कि कुल 77 गोवंश भरे थे, जिसमें से 45 बछड़े, 6 बैल, 4 गायें और 3 बछड़ियां जो जीवित हैं। वहीं 18 बछड़े और एक बछड़ी की दम घुटने से मौत हो गई थी। मृत गोवंश का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं, 8 गोवंश घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही अवैध तरीके से गोवंश का परिवहन करने के मामले में गौवंश अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।