कोटा में फिर छात्र की मौत: JEE की तैयारी कर रहा हरियाणा का नीरज फंदे पर लटका; 5 साल में 100 से ज्यादा सुसाइड

Kota student suicide
X
Kota student suicide
Kota student suicide: राजस्थान के कोटा में मंगलवार (7 जनवरी) को जेईई की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। बुधवार (8 जनवरी) हॉस्टल मालिक पुलिस को सूचना दी।

Kota student suicide: राजस्थान के कोटा में दुखद घटना हो गई। मंगलवार (7 जनवरी) को जेईई की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। हरियाणा के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार (8 जनवरी) सुबह हॉस्टल मालिक ने छात्र को फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छात्र के परिजनों को जानकारी दी। शव को मॉच्यूरी में रखवा दिया है। परिवार के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है।

दो साल से कोटा में कर रहा था कोचिंग
पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के नावा महेंद्रगढ़ निवासी नीरज जाट (19) दो साल से कोटा में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था। नीरज आनंद कुंज रेजिडेंसी के हॉस्टल में रहता था। मंगलवार रात को छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बुधवार सुबह हॉस्टल मालिक कमरों में जाकर स्टूडेंट को चेक कर रहे थे। नीरज ने कमरा नहीं खोला। मालिक ने रोशनदान से झांका तो पंखे के हुक पर नीरज का शव लटका दिखा।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान: कोटा में JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाई फांसी, 8 माह पहले बिहार से आया था मयंक

सुसाइड क्यों किया? जांच के बाद चलेगा पता
मकान मालिक ने तुरंत जवाहर नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची। छात्र के शव को फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल की मॉच्यूरी में रखवाया। पुलिस का कहना है कि छात्र के परिजनों को जानकारी दे दी है। परिवार के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। स्टूडेंट ने सुसाइड क्यों किया? फिलहाल कारण सामने नहीं आया है। पुलिस की जांच के बाद ही राज खुलेगा।

इसे भी पढ़ें: कोटा में फिर सुसाइड: NEET स्टूडेंट ने पंखे पर फंदा लगाकर दे दी जान

5 साल में 100 से ज्यादा बच्चों ने की खुदकुशी

  • कोटा में स्टूडेंट के सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में 20 दिसंबर 2024 को जेईई की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र मयंक सिंह ने फांसी लगाकर जान दी थी। घटना विज्ञान नगर थाना क्षेत्र की है थी। इससे पहे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला छात्र आशुतोष चौरसिया ने कोटा ने फांसी लगाकर मौत को लगे लगाया था।
  • 5 साल में 100 से ज्यादा बच्चों ने खुदकुशी की है। कोटा में 2018 से 2024 तक 104 छात्रों ने खुदकुशी की है। 2024 में 15 छात्रों ने मौत को लगे लगाया है। 2023 की बात करें तो 25 स्टूडेंट्स ने आत्महत्या की है। 2022 में 15, 2019 में 28 और 2018 में 20 स्टूडेंट्स ने पढ़ाई के तनाव या अन्य किसी न किसी कारण से मौत को लगे लगाया है। 2025 में सुसाइड का पहला मामला है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story