'अनुशासन की मिसाल है ओमप्रकाश की सफलता': जेईई मेन्स-2025 के टॉपर से मिले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, दी बधाई  

Om Birla meets Om Prakash Behera: कोटा में जेईई मेन्स 2025 के टॉपर ओमप्रकाश बेहरा से मुलाकात के बाद स्पीकर ओम बिरला ने लिखा-यह उपलब्धि अथक परिश्रम और अनुशासन की मिसाल है।;

Update:2025-04-20 14:45 IST
Om Birla meet Om Prakash BeheraOm Birla meet Om Prakash Behera
  • whatsapp icon

Om Birla meet Om Prakash Behera: जेईई मेन्स 2025 के सत्र-2 परीक्षा में ओडिशा के ओमप्रकाश बेहरा ने टॉप किया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को ओमप्रकाश से मुलाकात कर बधाई दी। साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर उनकी इस उपलब्धि को प्रेरणादायक बताया है। कहा, अन्य युवाओं को भी ओमप्रकाश से सीख लेनी चाहिए। 

परिश्रम और अनुशासन की मिसाल
स्पीकर ओम बिरला ने मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात का वीडियो शेयर कर लिखा-कोटा में अध्ययनरत ओडिशा के ओमप्रकाश बेहरा की यह ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्हें इस गौरवपूर्ण सफलता पर शुभकामनाएं। ओमप्रकाश की उपलब्धि उनके अथक परिश्रम और अनुशासन की मिसाल है। यह कोटा की शैक्षणिक संस्कृति की सजीव अभिव्यक्ति है।

माता-पिता का त्याग और समर्पण का प्रतिफल 
स्पीकर ओम बिरला ने आगे लिखा-ओमप्रकाश की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का त्याग और समर्पण भी महत्वपूर्ण है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए ओमप्रकाश, उनके माता-पिता, शिक्षकों और कोटा की शिक्षण संस्थाओं के साथ जेईई मेन 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों को भी शुभकामनाएं दी। 

24 छात्रों ने प्राप्त किए 100 प्रतिशत अंक
जेईई मेन्स 2025 के रिजल्ट शनिवार को जारी हुए थे। 24 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जेईई मेन्स सेशन 2 के पेपर 1 के लिए कुल 9,92,350 छात्रों ने पंजीयन कराया था। इनमें 6,81,871 छात्राएं और 3,10,479 छात्र शामिल हैं। जनरल कैटेगरी के 97,321 छात्र शामिल हैं। 

कटऑफ मार्क्स 

  • जनरल श्रेणी 93.1023262
  • ईडब्ल्यूएस 80.3830119
  • ओबीसी-एनसीएल 79.4313582
  • एससी 61.152693
  • एसटी 47.9026465
  • पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) श्रेणी 0.0079349

राजस्थान के 7 स्टूडेंट्स अव्वल 
जेईई मेन्स 2025 के टॉप स्कोरर में राजस्थान अव्वल है। यहां के 7 छात्रों ने उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं। इसके बाद तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 छात्र टॉपर बने। पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गुजरात से 2-2 और आंध्र प्रदेश-कर्नाटक से 1-1 छात्र टॉप स्कोरर बने। 2024 में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 93.2362181 थी। इस वर्ष थोड़ी कम है। 

Similar News