Kota suicide Case: कोटा में 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक युवती ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजन डिप्रेशन की आशंका जता रहे हैं। युवती के पिता भी पेशे के डॉक्टर हैं, जो बेटी के साथ मौसी के घर गए हुए थे। इसी दौरान बेटी ने 12वीं मंजिल बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी।
पिता की सूचना पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीआई हरिनारायण शर्मा ने बताया कि जिया खंडेलवाल (19) निवासी छावनी (कोटा)की रहने वाली है। उसके पिता डॉ. नितिन खंडेलवाल शहर में ही नर्सिंग होम चलाते हैं। जो जिया को लेकर राजीव गांधी नगर स्थित ट्राईपोलिस बिल्डिंग में मौसी के यहां आए थे, लेकिन इस दौरान मंगलवार की शाम करीब शाम 7 बजे बेटी ने 12वीं मंजिल से कूद गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे हास्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: फंदे पर लटका आर्मी का जवान, पत्नी का कर दी हत्या; 4 महीने से घर पर था जवान
काफी दिनों से डिप्रेशन में थी जिया
परिजनों के मुताबिक मौसी बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर में रहती थी। पिता ने बेटी को नीचे ही छोड़कर चले गए। जिया इस दौरान 12वीं मंजिल में चढ़ी और वहां से कूद गई। वह काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी। जिया दो बहनें हैं, जिसमें वह बड़ी है।
ये भी पढ़ें: कोटा में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, NEET की तैयारी कर रहे छात्र का फंदे से लटका मिला शव
सुसाइड का कारण अज्ञात
डीएसपी राजेश टेलर ने बताया कि जिया ने किस मंजिल से छलांग लगाई है, इसकी क्लियर नहीं है, लेकिन क्राइम सीन के अनुसार 12वें माले से कूदी है। वह किन कारणों से डिप्रेशन में थी, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। परिजनों के बातचीत की जा रही है, साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है।