Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान में उपचुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन, इन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के नामांकन का आज शुक्रवार, 25 अक्टूबर को अंतिम दिन है। इस दौरान सभी दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे। प्रदेश में 7 सीटों पर उपचुनाव होना है। 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जिसका परिणाम 23 नवंबर को आएगा।
सलूंबर सीट से निर्दलीय मुकेश मीणा नहीं भरेंगे नामांकन
सलूंबर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने रेशमा मीणा को उम्मीदवार बनाया है। रेशमा को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा के भतीजे मुकेश मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था, लेकिन आज अंतिम दिन नामांकन न भरने की बात कही है।
भाजपा-कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
आज अंतिम दिन सलूंबर सीट से कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। कांग्रेस से रेशमा मीणा तो वहीं भाजपा से शांता देवी ने नामांकन दाखिल किया है। शांता देवी की नामांकन रैली में सीएम भजनलाल के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: राजस्थान की 7 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव; चौरासी विधानसभा बनी सबसे हॉट सीट, यहां जानें समीकरण
रेवंतराम डांगा और अनिका बेनीवाल ने भरा नामांकन
नागौर जिले की खींवसर सीट से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। कांग्रेस प्रत्याशी यहां से पहले ही नामांकन भर चुके हैं। खींवसर सीट से आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल ने आज नामांकन भरकर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है।
दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन
दौसा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने शुक्रवार की सुबह नामांकन दाखिल किया है। आज दौसा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं।
देवली-उनियारा से नरेश मीणा ने भी भरा नामांकन
देवली-उनियारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने एक दिन पहले गुरुवार को नामांकन न भरने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। अब इस सीट पर भी मुकाबला त्रिकोंणीय देखने को मिलेगा।
इन 7 सीटों पर होना है उपचुनाव
प्रदेश की झुंझुनूं, देवली-उनियारा, दौसा, खींवसर चौरासी, सलूंबर, और रामगढ़ की सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इनमें से 5 सीट, विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीट विधायकों के निधन के बाद खाली हुई थी। जिसकी वजह से 11 महीने के अंदर ही फिर से 7 सीटों पर फिर से चुनाव कराए गए हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS