उदयपुर में लेपर्ड ने नाबालिग बच्ची पर किया हमला: मौत, 4 किमी दूर जंगल में मिला शव; ग्रामीणों में दहशत

Leopard Attacked: उदयपुर में लेपर्ड के हमले में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। बच्ची का शव जंगल के भीतर करीब 4 किमी दूर मिला है।;

Update: 2024-09-19 09:13 GMT
leopard
उदयपुर में लेपर्ड ने किया हमला।
  • whatsapp icon

 

Leopard Attacked: उदयपुर में लेपर्ड के हमले में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। लेपर्ड ने बुधवार को बच्ची को जंगल में लेकर भाग गया था, जिसका शव गुरुवार को घने जंगल के बीच करीब 4 किमी. दूर मिला है। जानकारी के मुताबिक बच्ची घर से बकरियां चराने के लिए जंगल में गई थी।

उदयपुर में 10 दिन के अंदर यह दूसरा मामला है। जिसमें लेपर्ड ने हमला किया है। गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे एक नाबालिग बच्ची घर से बकरियां चराने के लिए निकली थी। जिसकी पहचान कमला (16) पुत्री अंबालाल कपाया उंडीथल गांव के रूप में हुई है। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजन घबरा गए और ग्रामीणों की मदद से बच्ची को काफी देर तक तलाशा।

ये भी पढ़ें: उदयपुर में लेपर्ड ने महिला पर किया हमला, सिर धड़ से अलग, ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

ग्रामीणों ने रखी लेपर्ड को पकड़ने की मांग
जब बच्ची का कहीं सुराग नहीं लगा तो, जंगल की तरफ तलाश करने पहुंच गए। इस दौरान बच्ची का शव मिला। इस दौरान बच्ची के पीठ और छाती पर भी नोचने के निशान मिले हैं। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को जंगल से बाहर लाया। ग्रामीणों ने लेपर्ड को पकड़ने की मांग की है।

गांव में दहशत का माहौल
जंगल में 4 किमी. दूर शव मिलने से वहां किसी भी प्रकार के बाहर लाने के साधन नहीं पहुंच पाते, जिसकी वजह से पैदल ही शव को बाहर निकाला गया। शव मिलने के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल वन विभाग की टीम लेपर्ड की तलाश कर रही है।

Similar News