Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में ण सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। इन 12 सीटों पर 2.5 करोड़ से ज्यादा मतदाता 114 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। सुबह सात बजे से अब तक 12 सीटों पर 50.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है। श्रीगंगानगर सीट पर सबसे ज्यादा 60.29 फीसदी लोगों ने वोटिंग की। वहीं धौलपुर में सबसे कम 42.53, प्रतिशत वोट पड़े।
प्रथम चरण का चुनाव समाप्त
लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है। 6 बजते ही प्रत्येक बूथ के गेट बंद कर दिए गए। इस दौरान जो भी मतदाता 6 बजे तक गेट तक पहुंच पाया। सिर्फ उसे ही वोट डालने की अनुमति रहेगी।
5 बजे तक 50.27 प्रतिशत हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव में 5 बजे तक श्रीगंगानगर सीट पर फिर सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां 60.29 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जयपुर में 56.57 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं अलवर में 53.31, भरतपुर में 45.48, बीकानेर में 48.87, चूरू में 56.52, दौसा में 45.63, जयपुर ग्रामीण में 48.67, झुंझुनूं में 44.97, करौली-धौलपुर में 42.53, नागौर में 49.92 और सीकर में 48.85 प्रतिशत मतदान हुआ।
नागौर में आपस में भिड़े कार्यकर्ता
नागौर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और आरएलपी प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए। विवाद में कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर पर चोट आई है। तेजपाल मिर्धा दोनों पक्ष में हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे थे। जिसमें तेजपाल मिर्धा का सिर फूट गया।
3 बजे तक हुआ कितना हुआ मतदान
3 बजे तक श्रीगंगानगर सीट पर फिर सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां 50.14 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जयपुर में 49.48 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं अलवर में 43.39, भरतपुर में 37.28, बीकानेर में 40.80, चूरू में 46.40, दौसा में 38.36, जयपुर ग्रामीण में 39.90, झुंझुनूं में 36.12, करौली-धौलपुर में 33.86, नागौर में 41.56 और सीकर में 39.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
बूथ एजेंट के साथ की गई मारपीट
चूरू में फर्जी मतदान करने की बात को लेकर सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु के बूथ संख्या 36 में बूथ एजेंट के साथ मारपीट की गई। जिसमें अनूप (47) के सिर पर टेबल से हमला करने पर चोट आई। बूथ एजेंट के मुताबिक नरपत सिंह और नाहर सिंह ने फर्जी मतदान की बात को लेकर मारपीट की है। जिसकी शिकायत भालेरी पुलिस थाने में की गई है। वहीं घायल बूथ एजेंट अनूप को डीबी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।
1 बजे तक हुआ मतदान
1 बजे तक श्रीगंगानगर सीट पर फिर सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां 40.72 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जयपुर में 39.35 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं अलवर में 36.02, भरतपुर में 31.15, बीकानेर में 32.19, चूरू में 37.38, दौसा में 31.33, जयपुर ग्रामीण में 32.54, झुंझुनूं में 29.04, करौली-धौलपुर में 28.32, नागौर में 33.86 और सीकर में 31.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
11 बजे तक हुआ मतदान
11 बजे तक लोकसभा चुनाव की श्रीगंगानगर सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां 27.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जयपुर में 26.48 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं अलवर में 24.58, भरतपुर में 20.93, बीकानेर में 21.50, चूरू में 24.56, दौसा में 20.88, जयपुर ग्रामीण में 22.02, झुंझुनूं में 18.91, करौली-धौलपुर में 18.74, नागौर में 22.13 और सीकर में 20.97 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदाताओं ने किया बहिष्कार
लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर इन जगहों पर बहिष्कार किया जा रहा है। स्थानीय समस्याओं को लेकर दौसा, भरतपुर, सीकर, बीकानेर, धौलपुर और झुंझुनूं के कई गांवों में चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने यहां लोगों से समझाइश कर बातचीत कर रही है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। फिलहाल समझाइश का दौर जारी है।
इन्होंने किया मतदान
लोकसभा चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के जगतपुरा में मतदान किया। वहीं सीकर से लोकसभा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने भी मतदान किया। चूरू में पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधायक बालमुकुंदाचार्य, कन्हैंयालाल मीणा दौसा, हनुमान बेनीवाल नागौर, अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर, ललित यादव अलवर भी मतदान कर चुके हैं।