Mahi Dam: माही डेम के आज खुलेंगे चार गेट, जानें 10 दिनों में कितना बढ़ा जलस्तर

Mahi Dam: उदयपुर संभाग के सबसे बड़े बांध माही डेम के गेट आज मंगलवार को खोले जा रहे हैं। माही परियोजना के अधिकारियों के अनुसार माही डेम 89.88 फीसदी भर चुका है।;

Update: 2024-09-03 10:04 GMT
mahi dam
माही डेम के 4 गेट खोले जाएंगे।
  • whatsapp icon

Mahi Dam: उदयपुर संभाग के सबसे बड़े बांध माही डेम के गेट खोल जा रहे हैं। मंगलवार 3 सितम्बर को शाम चार बजे 2500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की निकासी माही नदी में की जाएगी। जिसकी सभी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है।

माही डेम उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा डैम है। माही परियोजना के अधीक्षण अभियंता प्रकाश चंद रैगर ने जानकारी दी है कि माही बजाज सागर बांध का कुल जल स्तर 281.50 मीटर है। जिसकी 3 सितम्बर को दोपहर 2 बजे तक बांध में 280.30 आरएल मीटर पानी होने की संभावना है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

ये भी पढ़ें:  राजस्थान में भाजपा का सदस्यता अभियान लॉन्च, सीएम भजनलाल बने मेंबर

माही डेम में 89.88 फीसदी पानी भर चुका
बांध के केचमेंट एरिया में बारिश और माही मुख्य बांध से हो रही पानी की आवक को ध्यान में रखते हुए 3 सितम्बर की शाम 4 बजे 4 गेट खोलकर पानी की निकासी की जाएगी। जिसमें 2500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की निकासी माही नदी में किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों के अनुसार माही डेम 89.88 फीसदी भर चुका है।

यहां जानें कब कितना भरा पानी
पिछले 10 दिनों में माही डेम का जलस्तर बढ़ा है। 23 अगस्त को 274.70  मीटर, 24 अगस्त 275.00, 25 अगस्त 275.15, 26 अगस्त 277.30, 27 अगस्त 278.40, 28 अगस्त 278.65, 29 अगस्त 278.85, 30 अगस्त 279.10, 31 अगस्त    279.35, 1 सितम्बर 279.60, 2 सितम्बर 280.05 और 3 सितम्बर (दोपहर 2 बजे) को बांध का गेज 280.30 रहा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में अब तक 49% ज्यादा बारिश, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सहित आज 29 जिलों में बरसेंगे बदरा

Similar News