मैं निकला ओ गड्डी लेके..: सनी देओल ने तनोट माता मंदिर में सैनिकों संग लगाए ठुमके, ताजा हुईं बॉर्डर फिल्म की यादें

Sunny Deol jaisalmer visit: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल बुधवार (9 अप्रैल) को पाकिस्तान बॉर्डर पहुंचे और सैनिकों संग डांस करते हुए गाया तो 28 साल पुरानी यादें तरोताजा हो गईं। 1999 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म में भी उनकी यह सीन देखने को मिली थी।
सनी देओल बुधवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाकिस्तान सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने सेना के जवानों संग डांस किया। साथ ही बॉर्डर फिल्म का चर्चित गाना...मैं निकला ओ गड्डी लेके ओ रस्ते पर ओ सड़क में, एक मोड़ आया...भी गाया। सनी देओल संग सैनिकों ने भी जमकर ठुमके लगाए।
वीडियो देखें...
Jaisalmer, Rajasthan: Actor Sunny Deol visited the Mata Tanot Rai Mandir to offer prayers. During his visit, he also danced and sang with the soldiers pic.twitter.com/DAjYl44bBZ
— IANS (@ians_india) April 9, 2025
1997 में जबरदस्त हिट हुई बॉर्डर फिल्म
दरअसल, 1997 में रिलीज हुई सनी देओल की बॉर्डर फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी। इस फिल्म का गाना 'मैं निकला ओ गड्डी लेके..:' इतना लोकप्रिय हुआ कि हर कोई इसे गुनगुनाने लगता था। देशभक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग और उनके डायलॉग आज भी लोगों के जेहन में रचे-बसे हैं।
तनोट माता मंदिर की खासियत
तनोट माता मंदिर राजस्थान का प्रमुख हिंदू मंदिर है। तनोट माता को सैनिकों की माता कहते हैं। इसके रख-रखाव और पूजा अर्चना की जिम्मेदारी सैनिक ही संभालते हैं। कहते हैं कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भीषण बमबारी के बावजूद मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। जिसके बाद सैनिकों ने मंदिर को अपने
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS