सोनिया गांधी नहीं चाहती थीं मैं राजनीति में रहूं: मणिशंकर अय्यर ने किया खुलासा, सर्जिकल स्ट्राइक और पाक पर भी बोले, देखें वीडियो...
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मणिशंकर अय्यर ने अपने कॅरियर और राजनीतिक सफर से जुड़े कई खुलासे किए। उन्होंने वर्तमान सरकार पर भी निशाना साधा।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-02-02 19:14:00 IST
Mani Shankar Aiyar revealed secrets at JLF: कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस, सोनिया गांधी और पाकिस्तान से जुड़े कई खुलासे किए। कहा, सोनिया गांधी नहीं चाहती थीं कि मैं राजनीति करूं। अय्यर शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर जारी JLF (जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल) में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।
I am always suspicious about religion entering politics. @gurcharandas spks with @mandira_nayar and @ManiShankarAiya @JaipurLitFest pic.twitter.com/bc21GX69sQ
— Sanjoy K Roy (@SanjoyRoyTWA) February 2, 2024
- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ से कश्मीर मुद्दे पर उनकी बात हुई थी। समाधान के लिए 4 अहम सुझाव थे, लेकिन न जाने बैठकर बात क्यों नहीं हो पाई।
- पूर्व मंत्री मणिशंकर ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, पाकिस्तान को लेकर उनकी नीति समझ नहीं आ ती। हम जब सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं, तो टेबल टाक नहीं कर सकते। 2014 से 24 तक दोनों देशों में किसी तरह की बात नहीं हुई।
वीडियो देखें...