Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर निवासी जवान नखत सिंह भाटी मंगलवार को अरुणांचल में शहीद हो गए। जिनकी अंतिम यात्रा आज गुरुवार को निकाली जा रही है। शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचकर फूल बरसा रहे हैं।
शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहले बाड़मेर मिलिट्री स्टेशन ले जाया गया। वहां से जवान के पैतृक गांव हरसाणी के लिए रवाना किया गया। रास्ते में भारत माता के जयकारे लगाकर भारी संख्या में लोग शामिल हुए। बता दें, गुरुवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे हेलिकॉप्टर से उनके पार्थिव शरीर को उतरलाई एयरबेस लाया गया था। यहां से आर्मी की टीम ने जालीपा मिलिट्री स्टेशन ले गई।
ऑपरेशन अलर्ट के दौरान तीन जवान हुए थे शहीद
अरुणांचल प्रदेश में 27 अगस्त को ऑपरेशन के दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। जिसमें बाड़मेर के जवान नखत सिंह भाटी भी शामिल थे। भाटी अप्रैल महीने में छुट्टी लेकर घर आए थे, तो अपने मकान की नींव भरवाई थी। लेकिन सारे सपने अधूरे रह गए।
भाई की शादी करने का सपना अधूरा
शहीद भाटी ड्यूटी पर जाने से पहले अपनी मां और पत्नी प्रियंका कंवर से वादा किया था कि अगली बार दो महीने की छुट्टी लेकर आऊंगा। इस दौरान घर बनवाकर छोटे भाई उम्मेद सिंह (24) की शादी करवाऊंगा। लेकिन इससे पहले ही भाटी शहीद हो गए और सपना अधूरा रह गया। उनके शहीद की खबर लगते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर फैल गई।