Rajasthan news: बारां जिले के बड़गांव में दो बदमाश बैंक लूटकर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचकर सीसीसीटी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है। घटना के दौरान बदमाशों ने 2 हवाई फायर भी किया। यूको बैंक से करीब 10 लाख 75 हजार रुपए लूटने की बात सामने आ रही है।
बुधवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने बैंक में घुसते ही हवाई फायर भी किए। इसके बाद लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए। यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें वदमाश बंदूक के साथ दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन में जुटी है।
बंदूक की नोक पर की लूट
बारां जिले के बडगांव में यूको बैंक में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूट की गई। इसके बाद हवाई फायर करते हुए बदमाश फरार हो गए। ये बदमाश मोटरसाइकिल से बैंक पहुंचे थे। बैंक अधिकारियों के अनुसार बदमाशों ने लगभग 10 लाख 75 हजार की नगदी लूटी है। सूचना पाकर अन्ता DySP श्योजीलाल मीणा, सीआई राजेन्द्र प्रताप मीणा मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली।
स्थानीय लोगों ने बताया
इस घटना के दौरान वहां पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने बताया दिनदहाड़े दो की संख्या में बदमाशों ने बैंक में प्रवेश किया। ये बदमाश मोटरसायकल से आए थे। दोनों अपने चेहरे को ढ़के हुए थे ताकि पहचान न सकें। उसके बाद हवाई फायर करते हुए यूको बैंक से लगभग 10 लाख 75 हजार की नगदी लूट कर फरार हो गए।