Rajasthan: भरतपुर में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने नगर परिषद पार्षद को गोली मार दी। गोली पार्षद मुकेश फौजदार के पैर में लगी है। जिसे इलाज के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में रेफर किया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

यह घटना डीग अऊ दरवाजा की है। जहां बाइक सवार 3 बदमाशों ने पार्षद को गोली मारकर घायल कर दिए। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। एक बदमाश की पहचान जीतू के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। इस वारदात में घायल मुकेश फौजदार डीग नगर परिषद् से 3 बार पार्षद हैं। उन्होंने बताया कि हमारा साहब सिंह से पुरानी रंजिश है। इससे पहले भी करीब चार साल पहले मेरे परिवार के तीन लोगों पर इनके द्वारा फायरिंग की गई थी।

ये भी पढ़ें: अनीता चौधरी हत्याकांड: परिजनों ने 7 दिन बाद भी नहीं उठाया शव, आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 राज्यों में दबिश

बाइक से जाते समय किया हमला
घायल पार्षद मुकेश के बताए अनुसार दोपहर करीब तीन बजे अपनी बाइक लेकर नगर परिषद से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अऊ दरवाजे के तीन बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। बदमाशों ने करीब 5 राउंड गोलियां चलाई। जिसमें एक गोली मुकेश के पैर में लगी।

भरतपुर रेफर
गोली लगने से मुकेश घायल हो गया। इसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पाकर डीग कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डीग के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए मुकेश को भरतपुर रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

3 लोगों पर लगाया आरोप
घायल मुकेश ने बदमाश साहब सिंह, जीतू और एक अन्य बदमाश पर गोली मारने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर डीग एसपी अखिलेश शर्मा ने बताया कि अऊ गेट के पार्षद मुकेश फौजदार पर हिस्ट्रीशीटर जीतू के द्वारा फायरिंग की सूचना मिली है। पुलिस छानबीन करने में जुटी है।