Rajasthan Teacher News: राजस्थान में 2 हजार से ज्यादा टीचरों की होगी छुट्टी, जानें वजह

Rajasthan Teacher News: साल 2025 के जनवरी महीने में 300 कॉलेजों से करीब 2 हजार से अधिक टीचरों की छुट्टी कर दी जाएगी। जानें वजह।;

Update:2024-12-22 15:14 IST
शिक्षक चयन परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाईteacher selection exam extended
  • whatsapp icon

Rajasthan Teacher News: साल 2025 के जनवरी महीने में 300 कॉलेजों से करीब 2 हजार से अधिक टीचरों की छुट्टी कर दी जाएगी। जिसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा। राजसेस सोसायटी के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में विद्या संबल योजना के तहत सभी अस्थायी शिक्षकों का जनवरी के पहले सप्ताह में कार्यकाल पूरा हो रहा है। जिसके बाद 2000 से अधिक शिक्षकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बता दें, विद्या संबल योजना कांग्रेस सरकार में लागू की गई थी। जिसे भाजपा सरकार ने बदल दिया। वर्तमान में कॉलेजों में प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की पढ़ाई चल रही है। इसके बाद अभ्यर्थियों को दूसरे, चौथे सेमेस्टर के बाद दुबारा आवेदन करना होगा। 

ये भी पढ़ें: भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, संविदा कर्मियों का हर साल 5 प्रतिशत बढ़ेगा वेतन

समय से भुगतान न मिलने पर शिक्षक परेशान
इसको लेकर विद्या संबल योजना के तहत लगे अस्थायी शिक्षकों का कहना है कि सरकार कॉलेजों में पढ़ाई करा रही है, लेकिन समय से भु्गतान नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सरकार विद्या संबल योजना के शिक्षकों को कॉलेजों में पढ़ाने का अनुभव प्रमाण पत्र भी नहीं उपलब्ध करा रही है।

मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव
विद्या सबल योजना के सहायक आचार्य डॉ. रामसिंह सामोता ने कहा कि सरकार जुलाई 2025 तक समयावधि बढ़ाने का आदेश जारी करें। इससे द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के बच्चों की पढ़ाई बंद नहीं होगी। इसके साथ ही करीब 2 हजार नेट/पीएचडी डिग्री धारकों को बेरोजगार नहीं होना पड़ेगा। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं सुनती तो हम शीतकालीन अवकाश में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

Similar News