जोधपुर में महिला की हत्या: आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए, बोरे में भरकर जमीन में गाड़ा 

Rajasthan Crime News: जोधपुर में पुलिस ने 50 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने शव को कई टुकड़ों में काटकर जमीन में गाड़ दिया था;

Update:2024-10-31 16:18 IST
सवाई माधोपुर में में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर सनसनी फैला दी।Rajasthan crime
  • whatsapp icon

Rajasthan Crime News: जोधपुर में दिन पहले एक 50 साल की महिला की हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस को प्लानिंग के तहत हत्या करने के बाद गड्ढे में दफदानें के सबूत मिले हें। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

बता दें, 26 अक्टूबर 2024 को घर से निकली महिला वापस घर लौटकर नहीं गई, जिसकी शिकायत परिजनों ने 27 अक्टूबर को पुलिस से की। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया। इसके अलाव ड्राइवर से बातचीत करने पर स्थिति काफी क्लियर हो गई थी। जांच में पाया कि महिला के दोनों हाथ, पैर और गर्दन को काटकर जमीन में गाड़ दिया गया। जिसको पुलिस ने बरामद किया है।

ड्राइवर की मदद से पुलिस को मिली सफलता
सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मृतक महिला अनीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली थी। जिसके बाद से लगातार जांच किया गया। पुलिस ने जांच करते हुए अंतिम बार जिस टैक्सी में बैठकर गई उसके ड्राइवर को खोज निकाला और पूछा कि कहां छोड़ा था। उसने पुलिस को गंगाना के घर ले गया। पुलिस ने पता किया तो अनीता की दुकान के सामने वाला गुलामुद्दीन फरार था। जिसके बाद उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

ये भी पढ़ें: झुंझुनूं में रिटायर्ड सूबेदार ने खुद को किया आग के हवाले: आत्महत्या से पहले गाड़ी और घर को भी फूंका

कई टुकड़ों में बटा शव
पूछताछ में गुलामुद्दीन की पत्नी ने पुलिस को शव के बारे में जानकारी बताई। पुलिस ने उसकी बताई गई जगह पर जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खुदवाकर शव को बाहर निकाला। शव को देखकर पुलिस अचंभित रह गई, क्योंकि शव को दोनों हाथ, पैर और गर्दन पूरी तरह से अलग थे।

अनीता को बहन मानता था आरोपी
जानकारी के अनुसार मृतक अनीता ब्यूटी पॉर्लर की दुकान चलाती थी। उसकी दुकान के सामने ही गुलामुद्दीन की दुकान है। गुलामुद्दीन अनीता को बहन मानकर हमेशा आता जाता था। परिजनों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि गुलामुद्दीन अनीता के साथ ऐसा व्यवहार कर सकता है।

Similar News