Nagaur MP Hanuman Beniwal Security increas : राजस्थान की सियासत में अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा है। सरकार ने इंटेलिजेंस से मिले इस इनपुट के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर के बाहर 8 कमांडो तैनात किए गए हैं। जो ऑटोमेटिक वेपन के साथ 24 घंटे तैनात पहरा दे रहे हैं।
#हनुमान_बेनीवाल_को_Zप्लस_सुरक्षा
pic.twitter.com/jtenjsKJLK
— MP Saharan (@manphoolsaran7) January 26, 2024
किससे बेनीवाल से मौत का खतरा और क्यों...
सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीबाल सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनके समर्थक ऑनलाइन कैम्पेन चलाकर Z श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। बेनीवाल को चाहने वालों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि आखिर कौन लोग हैं, जिन्हें बेनीवाल रास नहीं आ रहे।
संसद में घुसे बदमाशों को बेनीवाल ने ही पकड़ा था
हनुमान बेनीवाल राजस्थान के धाकड़ नेता हैं। वह अक्सर गैंगस्टर और माफिया के खिलाफ भी लड़ते रहे हैं। अवैध खनन का मुद्दा हो या फिर पेपर लीक का मुद्दा संसद से लेकर विधानसभा तक प्रमुख मुद्दे उठाए हैं। पिछले दिनों संसद हमले की बरसी के दिन दो प्रदर्शनकारी लोकसभा में घुसे थे तो। उन्हें नागौर सांसद बेनीवाल ने ही पकड़ा था। राजस्थान में वह भाजपा-कांग्रेस दोनों के नेताओं को खुली चुनौती देते रहते हैं।