Orphan daughters Royal wedding in Kota: राजस्थान के कोटा में अनाथ बेटियों का विवाह समारोह शाही अंदाज में हुआ है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित प्रदेश में तमाम हस्तियां आशीर्वाद देने के लिए पहुंचीं। इस सामरोह में 2 हजार से ज्यादा मेहमान आए थे। खास बात यह रही कि इन बेटियों के लिए जीवन साथी का चुनाव प्रशासनिक अफसरों की टीम ने इंटरव्यू के जरिए किया।
राजस्थान के कोटा में गुरुवार को जिन तीन बेटियों की शाही शादी हुई है, वह आश्रय गृह में पली-बढ़ी हैं। इनमें से दो मूक-बधिर हैं। पुष्प वर्षा और वैदिक मंत्रों के बीच वैवाहिक बंधन में बंधी। वैवाहिक कार्यक्रम राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित गया था। इसमें दो हजार से अधिक मेहमान शामिल हुए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी नवदंपती को आशीर्वाद दिया।
वर चयन के लिए बनाई गई थी दो कमेटियां
आश्रम में पली बढ़ी तीनों बेटियों की शादी की पूरी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और स्थानीय प्रशासन ने पूरी की है। जीवन साथी का चयन इंटरव्यू के जरिए किया गया है। अफसरों ने बताया कि कोटा के ADM की अध्यक्षता में कानूनी साक्षरता प्राधिकरण और पुलिस के अधिकारियों की एक उप-समिति बनाई थी। जिन्होंने न सिर्फ शादी के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए, बल्कि कई लोगों के साक्षात्कार लेकर योग्य वर का चुनाव किया।
स्टेशन में मिलीं थीं पूनम और सूनीता
अधिकारियों ने बताया कि शाही अंदाज में वैवाहिक बंधन में बंधी पूनम और सुनीता मूक-बधिर हैं। जबकि, तीसरी युवती मीनाक्षी शहर के विभिन्न आश्रय गृहों में पली बढ़ी है। तीनों सिलाई, बुनाई और कढ़ाई में दक्ष हैं। मूक बधिर बेटियों को पुलिस ने कोटा स्टेशन से बचाया था।