Pakistani drone: पाकिस्तानी ड्रोन सोमवार को उड़ते हुए भारतीय सीमा पर पहुंच गया। राजस्थान के जैसलमेर में BSF के जवानों ने इसे कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तो पाया कि उसमें मरा हुआ कबूतर और पैराशूट के फटे पकड़े फंसे हैं। आशंका है कि ड्रोन तकनीकी खामी के चलते भारतीय सीमा पर पहुंचा है। हालांकि, कुछ लोग इसे पाक की नापाक हरकतों से जोड़कर भी देख रहे हैं। उन्हें आशंका है कि ड्रोन में मरा हुआ कबूतर एक प्रयोग के तहत भेजा गया है।
शाहगढ़ बल्ज में मिला ड्रोन
भारत-पाकिस्तान सीमा पर आतंकी गतिविधियों की आशंका हमेशा बनी रहती है। बीएसएफ के जवान इसे लेकर 24 घंटे अलर्ट रहते हैं। सोमवार को बॉर्डर सुरक्षा बल (BSF)की 35वीं बटालियन के जवान शाहगढ़ बल्ज में तैनात थे, तभी पाकिस्तान से उड़कर यह ड्रोन पहुंच गया। जिसे बरामद कर जांच शुरू की है।
हथियार-ड्रग्स की तस्करी भी
राजस्थान में भारतीय सीमा पर पाक के ड्रोन पहुंचने की कोई पहली घटना नहीं है। राजस्थान,
पंजाब, और जम्मू-कश्मीर में ऐसे कई ड्रोन पकड़े जा चुके हैं। पाकिस्तान की धरती पर बैठे लोक कई आर इन ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स की तस्करी भी करते हैं। साथ ही घुसपैठ की कोशिश भी करते हैं।