Rajasthan: जयपुर के चौमूं में वन विभाग की टीम को जंगल में 24 नीलगाय की खाल और सिर मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह मामला कालाडेरा थाना इलाके के सबलपुरा गांव का है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को नीलगाय के अवशेष मिले। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो दंग रह गई। क्योंकि घटनास्थल पर नीलगाय की खाल और कटे हुए सिर पड़े मिले।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा बदलाव, अब आसानी से मिलेगा लाभ; ऐसे करें आवेदन
2 आरोपी मौके से भागे
थाना प्रभारी कमल सिंह के अनुसार इस मामले में एक शिकारी विकास बावरिया को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं 2 शिकारी मौका पाकर भाग निकले। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपी के पास से 150 कारतूस, एक बंदूक समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: जेडीए की स्कीम का लाभ उठाने के लिए जल्दी करें आवेदन, जानें लास्ट डेट
ग्रामीणों ने पकड़ा
पुलिस ने बताया कि शिकारी विकास बावरिया को ग्रामीणों ने पकड़ा था, जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया। सहायक वन संरक्षक (ACF) जयपुर नॉर्थ राजीव शर्मा ने बताया पकड़े गए आरोपी पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।