Vistara Airlines: दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट के उड़ाने भरते ही घबरा गया यात्री, जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से हैदराबाद जा रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में यात्री की तबीयत खराब हो गई। जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार (25 अक्टूबर) को फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग हुई।  ;

Update: 2024-10-25 06:13 GMT
Vistara Airlines
Vistara Airlines
  • whatsapp icon

Vistara Airlines: दिल्ली से उड़ान भरकर हैदराबाद जा रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई। यात्री को पैनिक अटैक आया तो शुक्रवार (25 अक्टूबर) को जयपुर एयरपोर्ट पर  UK-829 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग हुई। सुबह 8.30 बजे प्लेन जयपुर को सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट रुकी और पैसेंजर को उतारा। करीब एक घंटे बाद फ्लाइट को जयपुर से रवाना किया गया।

अबू धाबी से जयपुर आ रही फ्लाइट में हंगामा
शुक्रवार को अबूधाबी से जयपुर आ रही एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट EY-366 में एक पैसेंजर ने हंगामा कर दिया। पैसेंजर और फ्लाइट स्टाफ की 1 घंटे तक बहस चली। इसके बाद पैसेंजर ने लिखित माफी मांग अपनी गलती को स्वीकार किया। एयरलाइन स्टाफ ने पैसेंजर के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है। हंगामा किस बात को लेकर हुआ कारण का पता नहीं चल पाया। 

दो घंटे बाद देर से हैदराबाद पहुंचेगी फ्लाइट 
विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK-829 ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 7.28 हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। 8 बजे फ्लाइट में मौजूद एक यात्री को पैनिक अटैक (डर महसूस होना) आया। पैसेंजर की तबीयत खराब होने की जानकारी स्टाफ और पायलट ने जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। 8.30 बजे प्लेन को जयपुर के सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। फ्लाइट को एक घंटे बाद जयपुर से रवाना किया गया। इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से 9:28 बजे हैदराबाद लैंड होने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त से दो घंटे बाद पहुंचेगी।

यात्री को भेजा अस्पताल 
यात्री को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा। शुरुआती जांच में पता चला है कि यात्री दिमागी रूप से बीमार था। बहुत ज्यादा डर या चिंता के कारण अचानक उसे पैनिक अटैक आया। डॉक्टरों ने पैनिक अटैक किसी को भी आ सकता है। पैनिक अटैक में हार्ट अटैक की तरह इससे हमारी जान को खतरा नहीं होता, लेकिन ये हमारी जिंदगी और मानसिक स्वास्थ्य में बड़ी बाधा बन सकता है। फिलहाल यात्री को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा गया है। 

Similar News