Railway News: उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाली 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे के इस निर्णय से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है। इसलिए अगर आप भी राजस्थान से महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे थे तो एक बार अपनी ट्रेन जरूर चेक कर लें।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार ज्यादा ट्रेन होने की वजह से ट्रैफिक दबाव बढ़ गया था। जिसको कम करने के लिए 25 जनवरी को गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, 30 जनवरी को हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस और 4 फरवरी को हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें जयपुर-प्रयागराज होकर संचालित होती हैं।
ये भी पढ़ें: फ्री गेहूं के लिए 26 जनवरी से रजिस्ट्रेशन चालू, 10 लाख लोगों का जुड़ेगा नाम; जानें प्रोसेस
दूसरी ट्रेनों से कर सकेंगे यात्रा
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि संचालन संबंधी कारणों की वजह से 3 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों को कोई प्राब्लम न हो इसके लिए कई अन्य ट्रेनें संचालित की जा रही है। यात्री उन ट्रेनों के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं।
3 ट्रेनें की गई रद्द
- हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12307): 4 फरवरी 2025
- हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22307): 30 जनवरी 2025
- गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15634): 25 जनवरी 2025