Rajasthan News: पति-पत्नी को फोटोशूट कराना पड़ा महंगा, ट्रेन देख 90 फीट पुल से लगाई छलांग; देखें वीडियो

Rajasthan News: रेलवे की पटरियों पर जोखिम भरे फोटोशूट कराने के कई खतरनाक वीडियो सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही पति-पत्नी के फोटोशूट कराने का वीडियो राजस्थान के पाली से सामने आया है। जहां ट्रेन आते देख दोनों पटरी से करीब 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी। जिसमें दोनों घायल हो गए, जिसका इलाज जारी है।
यह घटना पाली जिले के गोरमघाट पर शनिवार दोपहर 2 बजे की है। यहां शनिवार को पति-पत्नी बाइक से गोरमघाट घूमने गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां पर मीटर गेज ट्रेन के लिए बने हेरिटेज पुल पर दोनों ने फोटो शूट कराया, लेकिन इसी दौरान अचानक पुल पर ट्रेन आ गई। जिसके बाद दोनों दंपति घबरा गए और डर के मारे पुल से नीचे कूद गए। जिसमें दोनों घायल हो गए, पति को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है वहीं घायल पत्नी का बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
Railway पुल पर फोटोशूट कर रहे थे पति-पत्नी, सामने से ट्रेन आता देख खाई में लगा दी छलांग, देखें Video@RailMinIndia #Rajasthan #ViralVideo #PhotoShoot #RailwayBridge #IndianRailways pic.twitter.com/5IacSEqY82
— INH 24X7 (@inhnewsindia) July 14, 2024
बहन और बहनोई भी रहे मौजूद
फोटोशूट करा रहे दंपति की पहचान पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कलालों की पिपलियां (बगड़ी नगर) निवासी राहुल मेवाड़ा (22) अपनी पत्नी जाह्नवी(20) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक फोटोशूट कराते समय दंपति के साथ बहन और बहनोई मौजूद रहे। जो ट्रेन आती देख भागकर जान बचाई।
दोनों को आई है चोट
घायल अवस्था में दंपति को उसी ट्रेन से फुलाद रेलवे स्टेशन लाया गया। वहां से एंबुलेंस के माध्यम से मारवाड़ जंक्शन और फिर सोजत सिटी हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर पति को सोजत से जोधपुर रेफर किया गया। परिजनों के मुताबिक उसकी रीड की हड्डी में गहरी चोट आई है। वही पत्नी का एक पैर फ्रैक्चर हुआ है।
दंपति ने घबराकर पुल के नीचे कूदा
इस मामले को लेकर अजमेर रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया कि पुल पर खड़े युवक-युवती को देखकर लोको पायलट ने पहले से ही ट्रेन के ब्रेक लगाने शुरू कर दिए थे और ट्रेन पुल पर जाकर रुक भी गई, लेकिन ट्रेन पास आते देख दोनों घबराकर पुल से नीचे कूद गए। फिलहाल दोनों का घायल अवस्था में इलाज चल रहा है।
