PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसंबर महीने में दो दिन राजस्थान दौरे पर रहेंगे। पहला दौरान उनका 9 दिसंबर को जयपुर में रहेगा तो वहीं दूसरा दौरा 17 दिसंबर को सांगानेर के दादिया में जनसभा में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश को बड़ी सौगात दे सकते हैं। 

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 9 दिसंबर को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन कर सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दूसरे दौरे के दौरान 17 दिसंबर को पीएम मोदी दादिया में होने वाली सभा में 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट' (PKC-ERCP) का शिलान्यास कर सकते हैं। साथ ही यहां से 1 लाख नौकरियों की घोषणा भी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Good News: राजस्थान में इन परिवारों को मिलेगी 3 हजार रुपए महीने पेंशन, लाभ लेने के लिए करना होगा यह काम

21 जिलों को मिलेगा लाभ
पीएम मोदी 17 दिसंबर को जनसभा में शामिल होकर पीकेसी-ईआरसीपी का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना से प्रदेश के 21 जिलों में पीने और सिंचाई का पानी आसानी से मिल सकेगा। जिसमें पूर्वी राजस्थान के इलाकों को काफी लाभ होगीा। वर्तमान की भजनलाल सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय की मध्यस्थता में मध्यप्रदेश सरकार के साथ इस परियोजना को लेकर एमओयू किया है। 

इन जिलों को मिलेगा लाभ
सरकार की इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां, अजमेर, टोंक, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, गंगापुर सिटी, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, ब्यावर, केकड़ी, खैरथल-तिजारा, डीग और जयपुर ग्रामीण के जिलों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: JDA: जयपुर में 274 दुकानें तोड़ने की तैयारी, जेडीए ने लगाया लाल निशान; व्यापारियों ने किया विरोध

इससे पहले अप्रैल में आए थे पीएम मोदी
बता दें, पीएम मोदी का यह 7 महीने बाद राजस्थान का कार्यक्रम है। पीएम ने इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान 23 अप्रैल को टोंक में जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद अब राजस्थान में दिसंबर महीने में 2 कार्यक्रम है।