Rajasthan Weather: 2 सितंबर से फिर से भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में जारी रहेगा हल्की बारिश का दौर

MP Weather Update
X
मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना
Rajasthan Weather: राजस्थान के कुछ जिलों में शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। राजधानी जयपुर सहित जिलों में बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून के कमजोर होने के चलते भारी बारिश के आसार नहीं दिख रहा है। प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों में बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं।

यहां भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 2 दिन बाद एक बार फिर भारी बारिश को लेकर संभावना जताई जा रही है। अधिकतर जिलों में 2 सितंबर से एक बार फिर बरसात की संभावना बन सकती है। उदयपुर, भरतपुर, कोटा सहित जिलों में भारी बारिश के आसार सितंबर महीने के शुरूआती सप्ताह में बने रहे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: GDP Growth में गिरावट: देश की जीडीपी अप्रैल-जून तिमाही में 6.7% की दर से बढ़ी, पिछले 5 क्वार्टर में सबसे कम

प्रदेशभर में मौसम सामान्य
इसके साथ ही प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में बारिश की गतिविधियों के बने होने की संभावना सितंबर महीने में प्रबल है। कल रविवार को भी प्रदेशभर में मौसम सामान्य रहने की संभावना बनी रहेगी। साफ मौसम के चलते निकलने वाली धूप गर्मी का एहसास एक बार फिर लोगों को हो सकता है। मौसम के सामान्य होने से बाढ़ प्रभावित वाले क्षेत्रों में स्थितियों पहले जैसी दिखाई दे रही हैं।

शुक्रवार को हल्की बारिश दर्ज
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। तेज हवाओं के साथ जयपुर और आसपास के जिलों में बरसात होने से कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। बारिश के चलते सड़कों पर हुए भारी गड्ढों में जलभराव के कारण आवागमन करने में राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Vistara Bookings Stop: Air India से विलय के बाद विस्तारा एयरलाइंस का ऐलान, 3 सितंबर से नहीं होगी बुकिंग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story