Rajasthan Weather: गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश के आसार, बाढ़ की संभावना से प्रशासन अलर्ट

MP Weather Update
X
मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना
Rajasthan Weather:  राजस्थान में अति बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने बाढ़ के हालात बने होने की संभावना जताई है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में अति बारिश की संभावना के चलते प्रदेशभर के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को बाढ़ की संभावना बनी है। जिसको लेकर प्रशासन को अलर्ट किया गया है। बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने बाढ़ के हालात बने होने की संभावना जताई है। अति बरसात को लेकर नदी नालों के उफान पर आने की आशंका है।

इन जिलों में अति बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उदयपुर, जालौर, बांसवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर जिलों में अति भारी बारिश की संभावना मंगलवार को बनी रहेगी। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात होगी। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। बाढ़ प्रभावित वाले क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीम को भी उतारा गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट
इसके साथ ही भरतपुर, बारां, अजमेर, अलवर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड, दौसा, धौलपुर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, बाड़मेर, पाली टोंक, राजसमंद, सवाई माधोपुर जिले में तेज हवाओं के चलने के साथ ही भारी बारिश की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी में मौसम सामान्य
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजधानी जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर संभागों के जिलों मौसम के सामान्य होने के चलते इन जिलों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर बांग्लादेश क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना होने के चलते मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर एवं रोहतक से होकर गुजर रही है। जिसके चलते राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना बनी है। सोमवार के दिन भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story