Logo
Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रयागराज में मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए।

Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रयागराज में मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए। प्रदेश में अब मंदिर के पुजारियों को हर महीने 7500 रुपए मिलेंगे। इसके लिए करीब 101 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

सीएम भजनलाल अपने कई मंत्री और विधायकों के साथ महाकुंभ में संगम स्नान के लिए पहुंचे थे। संगम स्थल पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद मंदिरों से जुड़े कई फैसले लिए। सीएम भजनलाल ने मंत्रिपरिषद की बैठक में देवस्थान विभाग के मंदिरों में भोग के लिए हर महीने 1500 से बढ़ाकर 3000 रुपए और अंशकालिक पुजारियों को 5000 रुपए की जगह 7500 रुपए महीना मानदेय देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: जयपुर विकास प्राधिकरण आवासीय योजना के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट

101 करोड़ खर्च करने का लिया फैसला
मंत्रिपरिषद की बैठक में देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले 6 मंदिरों और 26 आत्मनिर्भर मंदिरों के जीर्णोद्धार और मरम्मत के 101 करोड़ खर्च करने का फैसला लिया गया। वहीं जीर्ण-शीर्ण हो चुके मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

एमपी के सीएम के साथ लगाई डुबकी
बता दें, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार (8 फरवरी) को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ संगम में डुबकी लगाई। इसके साथ ही त्रिवेणी संगम घाट पर मां गंगे की की आरती और भगवान महादेव का दूध व गंगा जल से जलाभिषेक किया। बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। सीएम भजनलाल के साथ कई विधायक और मंत्रीगण मौजूद रहे।

jindal steel jindal logo
5379487