Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर की महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी में गुरुवार 16 जनवरी की सुबह एक प्रोफेसर ऑफिस में फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। यह मामला प्रतापनगर थाना इलाके का है।
प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नवीन चौधरी(54) ने सुसाइड कर लिया है। वे एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग (सीटीएई) के कम्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत थे।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के कई जिलों में 8वीं तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी, कुछ स्कूलों में 4 दिनों तक लगातार रहेगा अवकाश
हाजिरी लगाकर फंदे पर झूले
प्रोफेसर नवीन चौधरी प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी सुबह करीब 9 बजे कॉलेज पहुंचे थे। वकायदा उन्होंने अपनी हाजिरी भी रजिस्टर में साइन किया था। आज उनका स्वभाव हल्का सा बदला हुआ दिखा क्योंकि प्रतिदिन वह सभी स्टॉप से मुलाकात करते थे। लेकिन आज उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की।
काफी समय से चल रहे थे बीमार
इस दौरान कॉलेज के एचओडी ने अपने स्टॉफ से प्रोफेसर के बारे में पूछा। जब स्टाफ उन्हें बुलाने ऑफिस में गया तो देखकर दंग रह गया क्योंकि उनका कमरे के अंदर लटका हुआ शव मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल में रखवाकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसको लेकर तनाव में रहते थे।