Rajasthan: होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा; 5 युवतियां गिरफ्तार

Rajasthan: उदयपुर जिले के सवीना थाना पुलिस ने डिकॉय ऑपरेशन के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 5 युवतियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह घटना गुरुवार की देर रात की है।
जानकारी के अनुसार दलाल आरोपी युवतियों को बहला-फुसलाकर या मोटी कमाई का लालच देकर उदयपुर लाते थे। यहां पर अवैध काम कराते थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए कई होटलों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक होटल में देह व्यापार का खुलासा हुआ। जिसमें 5 युवतियां और 7 युवक पकड़े गए।
ये भी पढ़ें: जयपुर समेत 10 जिलों में जल्द लॉन्च होगी नई आवासीय योजनाएं, सस्ते घर खरीदने का सपना होगा साकार
5 युवतियों समेत 12 आरोपी पकड़ाए
सवीना थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि यह कार्रवाई सेक्टर-13 स्थित होटल में की गई है। यहां पर अवैध देह व्यापार काफी समय से चलने की सूचना मिल रही थी। जिस पर डिकॉय ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 7 युवक, दिल्ली, रायपुर झारखण्ड व नेपाल से आई 5 युवतियां शामिल हैं।
ये बनाए गए आरोपी
इस मामले में 5 युवतियों के साथ 7 युवक पकड़े गए हैं। जिसकी पहचान पटेलवाड़ा बोरी कोतवाली डूंगरपुर निवासी बापूलाल पटेल, रेबारियों का गुड़ा शिव कॉलोनी प्रतापनगर निवासी यशपाल वैष्णव, सादवाड़ा थाणा कोतवाली डूंगरपुर निवासी राजेश कुमार साद, गांव पादरड़ा श्यामपुरा झाड़ोल-सराड़ा निवासी मुकेश कुमार मीणा, थाणा डूंगरपुर निवासी जयेश भाटिया, थाणा कोतवाली डूंगरपुर निवासी नाथूराम पटेल और बावलवाड़ा भाणदा के भावेश के रूप में की गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह गिरोह काफी समय से सक्रिय है। जिसमें दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़ और नेपाल से युवतियों को लाया जाता है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS