Logo
Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने हाल ही में गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिले और 3 संभाग को निरस्त कर दिया है। जिसके बाद से सभी जिलों के लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने हाल ही में गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिले और 3 संभाग को निरस्त कर दिया है। जिसके बाद से सभी जिलों के लोग विरोध कर रहे हैं। जिलों की बहाली को लेकर कांग्रेस समेत कई संगठनों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

सोमवार, 30 दिसंबर से धरना-प्रदर्शन और तेजी से बढ़ गया है। कई जिलों में लोगों ने सड़कों को जाम कर दिया तो कहीं बाजारों को बंद रखा है। सभी जिले में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर जिला को बहाल करने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की कही बात

कहां-कहां जारी है विरोध-प्रदर्शन
प्रदेश में जिलों की बहाली को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सांचौर में आमलोग रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं 7 जनवरी को निजी स्कूल के संचालकों ने बंद रखने का फैसला किया है। अनूपगढ़ में कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया। तो वहीं नीमकाथाना में ट्रेन को रोकने की चेतावनी दी गई है। रविवार को यहां सीएम के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा गया है। सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए मंडी को बंद रखने की बात कही है।

एसडीएम को दिया ज्ञापन
आज सोमवार को सांचौर के कई इलाकों में बाजारों को बंद रखा गया। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट के बाहर बैठकर लोगों ने धरना भी दिया। वहीं शाहपुरा में कई संगठन के लोगों ने त्रिमूर्ति चौराहे पर इकठ्ठा होकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

5379487