Logo
IT Raid: राजस्थान में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के 23 ठिकानों पर IT (इन्कम टैक्स) की रेड डाली गई है।

IT Raid in Rajasthan: राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में मंगलवार, 26 नवंबर को ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़े कारोबारी के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। वहीं गुरुवार को कारोबारी से जुड़े लोगों के यहां भी रेड डाली गई। यह कर्रवाई करीब 23 ठिकानों में की जा रही है।

बता दें, उदयपुर के टीकम सिंह राव की ट्रांसपोर्ट कंपनी पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन का आरोप है। जिसपर कार्रवाई करने के लिए IT (इन्कम टैक्स) ने छापा मारा है। अब उदयपुर गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के ऑफिस और इससे जुड़े लोगों के यहां भी IT की कार्रवाई की जारी है।

ये भी पढ़ें: सीकर: लेपर्ड के हमले से दहशत का माहौल, घर के अंदर छुपा; वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने में जुटी

अवैध माल परिवहन की मिली थी शिकायत 
आयकर विभाग के अनुसार कंपनी के खिलाफ अवैध माल परिवहन की शिकायत मिली थी, जिसका सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान मामला सही पाया गया। जिसके बाद रेड डाली गई। यह रेड राजस्थान के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में भी डाली गई है। जिसमें गुजरात के 2 जगहों, मुंबई में एक, जयपुर (विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया) में एक, बांसवाड़ा (राजस्थान) में तीन और उदयपुर में 16 ठिकानों पर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में कर्मचारियों को बड़ी राहत, कोर्ट ने दो से अधिक संतान वाले कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक हटाया

अधिकारी जांच में जुटे
रेड में आईटी के अधिकारी कम्पनी के सभी दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं। वहीं  कम्पनी के जिम्मेदारों के घरों पर भी टीमें सुबह से सर्च कर रही हैं। लगातार कार्रवाई जारी है। बांसवाड़ा के कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित एक ऑफिस में भी आयकर की टीम पहुंचकर जांच करने में जुटी है। बता दें, इस ऑफिस का पूरा काम भाजपा नेता गोविंद सिंह राव की देखरेख में है। गोविंद सिंह राव का मुख्य व्यवसाय ट्रांसपोर्ट का है। हालांकि अभी आयकर के अधिकारियों की ओर से कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है।

5379487