Railway News: राजस्थान के बीकानेर में केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने ऐलान किया कि साल 2025 में रेलवे में 1 लाख भर्तियां की जाएंगी। रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट से ज्यादा सुविधा मिलेगी। रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी सुधार पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है।
दरअसल, रेल राज्य मंत्री बिट्टू रेलवे मजदूर संघ के अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही रिक्त पद भरे जाएंगे। कोरोनेकाल में करीब 8 हजार रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव बंद कर दिए गए थे। इनमें से केवल 5 हजार ही फिर से शुरू हो पाए हैं। जबकि अभी 3 हजार स्टेशनों पर ठहराव नहीं हो पाया है। जिसके लिए काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में 53 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन
टिकट में 50 हजार करोड़ रुपए सालाना की सब्सिडी
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग स्टेशन पर एक मिनट में लिए समय की मांग करते हैं। जबकि 1 मिनट के लिए ट्रेन की गति धीमी कर रोकने और फिर से वापस गति में आने में भी समय लगता है। अभी 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा सालाना सब्सिडी टिकटों पर दी जा रही है।
रेल मजदूरों पर किसी ने नहीं दिया ध्यान
मंत्री बिट्टू ने बताया कि कि अभी तक देश में जितनी भी सरकारें रहीं, रेलवे की रीढ़ कर्मचारी और मजदूरों की सुविधाओं पर किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। रेलवे के मजदूर और ट्रैकमैन अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। इसलिए उनकी सुविधा के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है।