Rajasthan 108 IAS Transfer: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 108 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 96 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है जबकि एपीओ चल रहे 10 IAS को भी पोस्टिंग दी गई है। जयपुर सहित 13 जिलों में नए कलेक्टर को जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, वित्त विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा और गृह विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार को नहीं बदला गया है। अरोड़ा कांग्रेस सरकार में भी वित्त विभाग के एसीएस रहे है। जबकि आनंद कुमार साल 2022 से एक ही विभाग में हैं। नए फेरबदल में जयपुर व बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त का भी ट्रांसफर किया गया है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में फिर बड़ा फेरबदल: 12 आईएएस अफसरों के तबादले, जानें किसे, किस विभाग की सौंपी जिम्मेदारी
इन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
हरिमोहन मीणा को डीग, शुभम चौधरी को राजसमंद, आशीष मोदी को चूरू, डॉ. मंजू को श्रीगंगानगर, अर्तिका शुक्ला को अलवर, अल्पा चौधरी को सिरोही और किशोर कुमार को खैरथल-तिजारा का कलेक्टर बनाया गया है। हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर, राजेश कुमार यादव को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग, अश्विनी भगत को प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह का ट्रांसफर रोडवेज अध्यक्ष पद पर किया है। गायत्री ए राठौड़ का पर्यटन विभाग से स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर लगाया है। जबकि, भास्कर सावंत पीएचईडी के प्रमुख सचिव होंगे। समिति शर्मा को पशुपालन में भेजा गया है। एसीएस श्रेया गुहा को परिवहन से ग्रामीण विकास विभाग में नई पोस्टिंग मिली है।
वैभव गालरिया को कृषि विभाग के प्रमुख सचिव से यूडीएच प्रमुख सचिव के पद पर पोस्टिंग दी है। टी रविकांत को यूडीएच प्रमुख सचिव से खान और पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव पद पर लगाया है। सेंट्रल डेपुटेशन से लौटने के बाद एपीओ चल रहे राजेश यादव को स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर पोस्टिंग दी है। सुधीर कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, भवानी सिंह देथा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, विकास सीतारामजी को अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील और मंजू राजपाल को सहकारिता विभाग जयपुर का शासन सचिव बनाया गया है।
13 जिलों में नए कलेक्टर
- कलेक्टर जयपुर- डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी
- कलेक्टर डीग- हरि मोहन मीणा
- कलेक्टर बाड़मेर- टीना डाबी
- कलेक्टर जालोर- डॉ. प्रदीप के. गवांडे
- कलेक्टर सीकर- मुकुल शर्मा
- कलेक्टर राजसमंद- शुभम चौधरी
- कलेक्टर सिरोही- अल्पा चौधरी
- कलेक्टर झुंझुनूं- रामावतार मीणा
- कलेक्टर चूरू- आशीष मोदी
- कलेक्टर अलवर- अर्तिका शुक्ला
- कलेक्टर खैरथल-तिजारा- किशोर कुमार
- कलेक्टर अजमेर- लोक बंधु
- कलेक्टर श्रीगंगानगर- डॉ. मंजू
IAS टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे को नई जिम्मेदारी
आईएएस की ट्रांसफर लिस्ट में टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे को कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग दी गई है। टीना डाबी को बाड़मेर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पहले डाबी जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी हैं। उनके पति प्रदीप गवांडे को जालोर का कलेक्टर बनाया गया है, इससे पहले वे बीकानेर में उपनिवेशन विभाग के कमिश्नर थे।