Rajasthan IAS-RAS Officers Transfer: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। शुक्रवार की आधी रात राज्य के 193 अफसरों के तबादले कर दिए। सरकार ने शाम 5  बजे ही मंत्रियों को विभाग आवंटित किए थे। मंत्रियों को पोर्टफोलियो मिलने के करीब 9 घंटे बाद IAS-RAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई।  इनमें 33 जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी राजस्थान में ही मौजूद थे। 

इन जिलों के कलेक्टर बदले 
राजस्थान सरकार ने 27 पुराने और 9 नए जिलों के कलेक्टर बदले हैं। पुराने जिलों में बांसवाड़ा, बारां, धौलपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, सिरोही, दोसा, सीकर, करोली, राजसमंद, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, टोंक, राजसमंद शामिल हैं। जबकि, जिलों में केकड़ी, फलोदी, बालोतरा, अनूपगढ़, बहरोड़, गंगापुरसिटी, डीडवाना-कुचामन, सलूम्बर, ब्यावर के कलेक्टर बदले गए हैं। 

Rajasthan IAS list

6 एपीओ आईएएस की पदस्थापना 
टीना डाबी की बहन रिया डाबी सहित 6 एपीओ आईएएस को नई पदस्थापा दी गई है। रिया डाबी को एसडीएम गिर्वा, रवि कुमार एसडीएम भरतपुर, गौरव बुडानिया एसडीएम ब्यावर, आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ एसडीएम भीलवाड़ा, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर एसडीएम अलवर और सालुखे गौरव रविंद्र माउंट आबू के एसडीएम बनाए गए हैं।

राजस्थान राज्य सेवा के अफसरों के तबादले 

 
 
IAS Transfer list Rajasthan