Rajasthan Youth Congress Protest: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार (21 दिसंबर) को यूथ कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया। बेरोजगारी और नशे के विरोध में कार्यकर्ताओं ने भजनलाल सरकार के खिलाफ हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए सीएम आवास घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने भीड़ पर वाटर कैनन से पानी की बौछारें भी की।  प्रदर्शन में शहीद स्मारक पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए।