अयोध्या में राजस्थान सरकार: CM भजनलाल शर्मा ने मंत्री-विधायकों के साथ किए रामलला के दर्शन, कहा-हमारे रोम-रोम में राम 

Rajasthan government in Ayodhya: CM भजनलाल शर्मा व उनके मंत्री-विधायक जयपुर एयरपोर्ट से सुबह रवाना हुए और अयोध्या राम मंदिन पहुंचकर पूजा अर्चना की।

Updated On 2024-03-11 11:03:00 IST
Rajasthan government in Ayodhya CM Bhajan Lal Sharma with cabinet

 

Rajasthan government in Ayodhya: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। राजस्थान कैबिनेट के सभी मंत्री पहले हनुमान गढ़ी और फिर राम मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। साथ ही भगवान राम से प्रदेश की खुशहाली के लिए मनोकामना की। 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र का भ्रमण करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, मुझे अयोध्या पहुंचकर काफी खुशी हो रही है। यहां का दिव्य दृश्य देखकर मैं अभिभूत महसूस कर रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि रामलला का इतना भव्य मंदिर बना है। राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान के मंत्री-विधायक सोमवार को राम दर्शन कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंचे थे। इससे पहले मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम सहित भाजपा शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री-विधायक भी रामलला के दर्शन कर चुके हैं। भाजपा इसके लिए विशेष कार्यक्रम चला रही है। राजस्थान  कैबिनेट के सदस्य सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट से सुबह रवाना हुए थे। उनके साथ भाजपा के कई विधायक और पदाधिकारी भी अयोध्या पहुंचे हुए हैं। 

Similar News