Rajasthan Governor Helicopter Accident: राजस्थान के पाली में शनिवार (29 मार्च) को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। गवर्नर हरिभाऊ बागड़े के हेलिकॉप्टर से टेकऑफ के दौरान धुआं निकलने लगा। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है, हालांकि गवर्नर सुरक्षित बच गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर के इंजन से धुआं उठ रहा था।
देखें वीडियो
राजस्थान के पाली में राज्यपाल श्री @BagadeHaribhau जी की सुरक्षा में भारी चूक, उड़ान भरते वक्त हेलिकॉप्टर में हुआ धमाका, हेलीकॉप्टर से अचानक उठने लगा धुआं |
— 𝗗𝗿. 𝗦𝗮𝗷𝗷𝗮𝗻 𝗞𝘂𝗺𝗮𝗿 𝗦𝗮𝗶𝗻𝗶 (@DrSajjanSaini) March 29, 2025
सब सुरक्षित हैं |@RajBhavanJaipur pic.twitter.com/sWzwLjMo21
पाली पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेलिकॉप्टर से पाली पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी, कुछ ही सेकंड के भीतर उसमें तकनीकी समस्या आ गई। हालांकि, पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित तरीके से उतार लिया।