Logo
Rajasthan Lok Sabha Exit Polls: देशभर में लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है। सभी एग्जिट पोल का इंतजार कर रहे है। एग्जिट पोल में राजस्थान की 25 सीटों पर भी जीत-हार का अनुमान लगाया जाएगा। हालांकि नतीजे 4 जून को आएंगे।

Rajasthan Lok Sabha Exit Polls : देशभर में लोकसभा चुनाव की मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। इसके बाद रिजल्ट के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। 4 जून को रिजल्ट घोषित होगा। एग्जिट पोल में राजस्थान की 25 सीटों पर भी जीत-हार का अनुमान लगाया लगाया हैं। 

राजस्थान में इस बार कम हुई वोटिंग
राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 19 अप्रैल को और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले गए थे। इस बार 2019 चुनाव के मुकाबले करीब 4.24 प्रतिशत मतदान कम हुआ है, इसलिए कई रिजल्ट को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

सर्वे एजेंसियां अपने-अपने एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी कर दिए हैं। Inh-हरिभूमि व जनता TV भी अपने सटीक सर्वे के साथ आंकलन से रूबरू करवाया है।

2024: जानें किस एग्जिट पोल में किसको मिली कितनी सीटें 

एग्जिट पोल एजेंसी बीजेपी+ कांग्रेस+   अन्य
Inh-हरिभूमि व जनता TV 21-23 2-4 00
Axis My India Exit Poll 16-19 5-7 1-2
C Voter Exit Poll 21-23 2-4 0
INDIA TV CNX Exit Poll 21-24 2-4 0
News18 Exit Poll 18-23 2-7 0
Times Now ETQ Exit Poll 18 7 0
रिपब्लिक मैट्रिज 22-24 0-3 0-1
NEWS-24 Exit Poll 22 02 1

2019 में एग्जिट पोल और नतीजों में फर्क

एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस
न्यूज 18-IPSOS 22-23 2-3
टाइम्स नाउ-वीएमआर 20 5
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया 23 2
रिजल्ट 25 0

2014 और 2019 में कांग्रेस का खाता नहीं खुला
पिछले दो लोकसभा चुनाव से राजस्थान में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है। 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें बीजेपी ने जीतीं थीं। 2019 के लोकसभा चुनावों में भी 25 सीटों पर बीजेपी गठबंधन जीता, बीजेपी ने नागौर की सीट आरएलपी को दी थी, जहां आरएलपी-बीजेपी गठबंधन में हनुमान बेनीवाल जीते थे। हालांकि कुछ सालों बाद वे गठबंधन से अलग हो गए।

25 सीटों पर 62.10 फीसदी वोटिंग 
राजस्थान में इस बार भी दो चरणों मे मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 25 सीटों पर  62.10% मतदान हुआ है। पिछली बार प्रदेश में 66.34% मतदान हुआ था। इस बार 4.24% मतदान कम हुआ है। प्रदेश की सभी सीटों में सबसे अधिक मतदान बाड़मेर में 75.93% हुआ। करौली-धौलपुर में सबसे कम 49.59% मतदान हुआ है।

फलोदी सट्‌टा बाजार दे रहा बीजेपी को 20 सीटें(Phalodi Satta Bazar Prediction)
राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी की है। उन्होंने देश में भाजपा के 300-302 सीटों की जीत का अनुमान लगाया है, साथ ही कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिलने का आकलन किया है। फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार, राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर होने की संभावना है। सट्टा बाजार में बीजेपी को 19-20 सीटों की जीत का दावा किया जा रहा है और अन्य सीटों को कांग्रेस या गठबंधन के खाते में जाने की संभावना है।

5379487