Rajasthan: सीकर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, तीन लोग घायल

road accident shikar
X
सीकर में सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोग
सीकर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग जख्मी है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। 

जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग जख्मी है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां से दो लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर आवागमन बहाल कराया।

सड़क हादसा सुबह 11:40 बजे नेशनल हाईवे-52 पर सीमारला जागीर मोड़ के पास हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, जयपुर से सीकर की ओर जा रहे ट्रेलर को चालक ने अचानक घुमा दिया। जिस कारण पीछे चल रही कार ट्रेलर से टकरा गई। कार के पीछे चल रहा दूसरा ट्रेलर भी कार से टकरा गया। दोनों ट्रेलरों के बीच फंस कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
Road accident Shiker
सीकर में हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम
प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर किया
स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस व पुलिस को कॉल कर हादसे में घायल लोगों को रींगस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। डॉक्टर्स ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया। इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतकों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

ट्रेलर के नीचे फंस गई थी कार, बुलानी पड़ी क्रेन
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कार दोनों ट्रेलर के बीच फंस गई थी। यात्री कार के अंदर सवार थे। वह बाहर नहीं निकल पा रहे थे। जिस कारण क्रेन बुलाई गई। क्रेन की मदद से करीब एक घंटे मशक्कत कर कार को ट्रेलर के नीचे से निकाला जा सका।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story