Rajasthan News: राजस्थान में 12 दिन स्कूलों की छुट्टियां, ठंड बढ़ने पर कलेक्टर करेंगे फैसला

Rajasthan School News: राजस्थान में ठंड को देखते हुए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। हर साल 25 दिसंबर से क्रिसमस के दिन से सर्दी की छुट्टियां शुरू होती हैं, जो 5 जनवरी तक चलती हैं।
इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की ठंड पड़ने पर ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (25 दिसंबर के बाद) किया जाएगा, हालांकि उनके इस बयान को लागू नहीं किया गया और शिविरा पंचांग के हिसाब से ही छुटि्टयां दी गई हैं।
निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि शिविरा पचांग में पूरे साल की एक्टिविटी होती है। उसके अनुसार ही 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुटि्टयां की गई है। ये प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू होगा। अधिक ठंड पड़ती है तो कलेक्टर अपने स्तर पर फैसला करते हैं। हालांकि अभी ऐसी कोई स्थिति नहीं है। राज्य सरकार ने छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों(सरकारी और निजी) पर लागू होगा।
हर साल 5 जनवरी के बाद बढ़ जाती है छुटि्टयां
बता दें कि हर साल 5 जनवरी के बाद छुटि्टयां बढ़ाने का आदेश जारी होता है। खासकर नर्सरी से 8वीं तक स्टूडेंट्स की छुटि्टयां बढ़ाई जाती हैं। बीते शिक्षा सत्र में जयपुर में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक छुटि्टयां बढ़ा दी गई थी। ऐसे में जयपुर में 25 दिसंबर से 13 जनवरी तक छुटि्टयां हो गई थी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS