Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले दो दिन से बारिश का दौर थमा हुआ है। सूबे में अब तक सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा यानी 471.8 मिमी पानी बरस चुका है। मौसम विभाग ने 19, 20 और 21 अगस्त को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। 22 अगस्त से मानसून फिर एक्टिव होगा और 11 जिलों में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है।
22 को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 19 से 21 अगस्त तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। किसी भी जिले में आंधी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। 22 अगस्त से राजस्थान में मौसम एक्टिव होगा। इसका असर कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 22 अगस्त को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
कई जिलों में धूप, कई में हल्की बारिश
रविवार को अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा औरधूप निकली। जयपुर, अलवर, भरतपुर के एरिया में देर शाम मौसम में बदलाव हुआ और बादल छाने के साथ हल्की बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में अलवर, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, दौसा, जयपुर ग्रामीण और भीलवाड़ा, राजसमंद के आसपास हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा कोटा के खातौली में 58 मिमी बारिश हुई। दौसा के बेजुपाड़ा में 34, बूंदी के नैंनवा में 29, जयपुर के फागी में 21 और ब्यावर के रायपुर में 16 मिमी बारिश हुई।
इन जिलों में सबसे ज्यादा बरसा पानी
राजस्थान में 1 जून से अब तक 471.8 मिमी बारिश हुई है। जबिक सीजन में औसत 317 मिमी बारिश होती है। जयपुर में 682 मिमी पानी बरसा है। अजमेर में 560 मिमी, कोटा 653, भरतपुर 626, उदयपुर 325, जोधपुर 387, बीकानेर 386, सीकर 468, अलवर 628 और नागौर में 526 मिमी बारिश हो चुकी है। इन जिलों में 23 से 100 फीसदी तक ज्यादा बारिश हुई है।