राजस्थान के कोटा जंक्शन के पास हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर मौजूद लोग
Rail accident in Rajasthan: राजस्थान में शुक्रवार रात बड़ा रेल हादसा हो गया। कोटा जंक्शन के पास जोधपुर-भोपाल पैसेंजर के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके बाद इस रूट पर रेल यातायात घंटों बाधित रहा। कुछ ट्रेनों का रूट डायर्वट किया गया। जबकि, कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं थीं। रेलवे का अमला अलुसबह तक ट्रैक को रीस्टोर करने में जुटा रहा। फिलहाल, आवागमन बहाल कर दिया गया है।
हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंम
जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार रात जोधपुर से भोपाल जा रही थी। देर रात ट्रेन कोटा स्टेशन के पास पहुंची थी तो उसकी दो बोगियां पटरी से उतर गईं। रात तकरीबन 10 बजे हुए इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंम मच गया। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोंट नहीं आई। न ही कोई जनहाानि हुई। हालांकि, यात्री घबराए हुए थे। सूचना मिलते ही परिजनों के फोन कॉल्स आने लगे। रेलवे प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और यात्रियों के हताहत होने की जानकारी लेने के बाद इस रूट की अन्य गाड़ियां का रूट डायवर्ट कराया।