Rajasthan Weather : राजस्थान में पश्चिमी हवा का प्रभाव होने से गर्मी बढ गई है। पिलानी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू समेत प्रदेश के कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। श्रीगंगानगर, पिलानी, चूरू में लू चलनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने 6 जिलों में हीटवेव चलने की आशंका जताई है।
इन जिलों में आंधी की संभावना
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मुताबिक, राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी भाग पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इस सिस्टम के कारण उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के 9 जिलों में दोपहर बाद आंधी चलने की संभावना हैं। इन सबके बावजूद यहां बारिश होने के आसार बहुत कम है।
जयपुर में पारा चढ़ा
बता दें, जयपुर में शनिवार सुबह से ही तेज गर्मी रही। दोपहर 3 बजे बाद मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ और कुछ जगहों पर धूलभरी हवा चली। बादल छाए। इससे देर रात लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। जयपुर में कल दिन का तापमान शनिवार की तुलना में 1.2 डिग्री बढ़कर 42.7 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।
जयपुर के साथ अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक में भी मौसम गर्म रहा। यहां दोपहर बाद धूलभरी हवा चली और आसमान बादलों से ढक गया। भीलवाड़ा, अजमेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40.6, बीकानेर में 43.4, कोटा में 42.8, उदयपुर में 38.2, बाड़मेर-जैसलमेर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, दर्ज हुआ।