Rajasthan Weather Update : राजस्थान में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही 10 दिसंबर से कई शहरों में शीतलहर (कोल्ड वेव) का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राजस्थान के 6 जिलों में सर्द हवाएं चलेंगी। शेखावाटी के एरिया में न्यूनतम तापमान लुढ़कर कर 3-4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। खासकर, गंगानगर और हनुमानगढ़ सहित उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों में कोहरा की धुंध से भी सामना होगा। 

8-9 दिसंबर को होगी बर्फबारी
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि रविवार से वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर उत्तर भारत के सभी राज्यों में देखने को मिल सकता है। हिमाचल और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में 8-9 दिसंबर को बर्फबारी भी संभव है। यहां से चलने वाली सर्द हवाएं राजस्थान, एमपी और यूपी सहित अन्य राज्यों में ठंड बढ़ाएंगी। 

30 डिग्री से नीचे पहुंचा दिन का तापमान 
राजस्थान में पिछले 24 घंटे से ठंड का असर कुछ ज्यादा है। बाड़मेर को छोड़कर ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम है। शुक्रवार को सर्वाधिक 30.6 डिग्री तापमान बाड़मेर में रहा। जोधपुर में में यह 29.2 डिग्री, जालौर में 29.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.4 डिग्री और जैसलमेर में 28.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 

रात का पारा भी लुढ़का, हनुमानगढ़ सबसे ठंडा 
राजस्थान में रात का सबसे कम 6.5 डिग्री तापमान हनुमानगढ़ जिले में रिकॉर्ड किया गया। सीजन का यह सबसे कम तापमान है। जबकि, जोधपुर में 11.8 डिग्री, गंगानगर में 9 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। 

कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान के जयपुर केन्द्र ने 10 दिसंबर को कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। बताया कि हनुमानगढ़, बीकानेर, झुंझुनूं, जयपुर, गंगानगर और नागौर एरिया में सर्द हवा चलेंगी। 11 और 12 दिसंबर को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तर पूर्वी जिलों में भी कोल्ड-वेव चलने की संभावना है।