Rajasthan weather update: राजस्थान में आसमान से बरस रही आग लोगों की जान ले रही है। भीषण गर्मी से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को भी गर्मी का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। उदयपुर समेत प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। तेज धूप और लू के थपेड़े दिन के साथ रात में भी आम जनता को परेशान करेंगे।

चूरू में 50.5 डिग्री पारा 
राजस्थान के चूरू में सबसे ज्यादा 50.5 डिग्री गर्मी है। गंगानगर 49.4, पिलानी 49.0, फलोदी 49.0, करौली 49.0, हनुमानगढ़ 48.4, बीकानेर 48.3, धौलपुर 48.3, फतेहपुर 48.3, कोटा 48.2, जैसलमेर 48.0 और जयपुर में 46.6 डिग्री गर्मी से लोग बेहाल हैं। रात के तापमान पर नजर डालें तो कोटा में सबसे ज्यादा 35.6 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ। जयपुर 33.3, बीकानेर 32.4, अजमेर 32.2, भीलवाड़ा 31.8, जोधपुर 31.6, वनस्थली 31.2, बारां 30.7, बाड़मेर 30.6, चित्तौड़गढ़ 30.4, जैसलमेर 30.4 और धौलपुर में 30.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया। 

इन जिलों में गर्मी का अलर्ट 
मौसम विभाग ने बुधवार को जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, अजमेर, नागौर, पिलानी, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर में  गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। सिरोही, पाली, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और बांसवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

24 घंटे के बाद बदलेगा मौसम 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अगले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा। 30 और 31 मई के बीच प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से राजस्थान के उत्तरी भाग (शेखावाटी समेत जयपुर संभाग के कुछ इलाके शामिल) में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 30 मई के बाद ज्यादातर जिलों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। पश्चिमी राजस्थान में 31 मई से अधिकांश जिलों में तापमान 2 से 4 डिग्री की गिरावट होगी।