Rajasthan News: राजस्थान में महिला शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार और अजीज प्रेमजी फाउंडेशन ने मिलकर एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के माध्यम से हर साल 22 जिलों की छात्राओं को 30,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिससे वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य उन छात्राओं को आर्थिक मदद प्रदान करना है जो अपनी शिक्षा जारी रखने में वित्तीय कठिनाइयों का सामना करती हैं।
सितंबर में कर सकेंगे आवेदन
राज्य के आयुक्तालय कॉलेज निदेशालय की ओर से इस स्कॉलरशिप के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी, जिससे छात्राएं अपनी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकें। यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम न केवल सरकारी कॉलेजों बल्कि प्राइवेट कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए भी उपलब्ध होगा।
छात्राओं को सहयोग प्रदान करना : उद्देश्य
अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक की छात्राओं को सहयोग प्रदान करना है। राजस्थान में कई छात्राएं सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पातीं, ऐसे में यह स्कॉलरशिप उनके लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस योजना के तहत केवल वही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई राज्य के सरकारी स्कूलों से की हो।
इन जिलों के छात्रों को मिलेगा लाभ
इस स्कॉलरशिप का फायदा अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, दूदू, डूंगरपुर, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), जालोर, झालावाड़, जोधपुर, केकड़ी, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों की छात्राओं को मिलेगा। यह पहल न केवल छात्राओं को प्रोत्साहित करेगी बल्कि राज्य में महिला शिक्षा को एक नई दिशा देने में मददगार साबित होगी।