Rajasthan job: राजस्थान में निकली 13 हजार 398 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन

Rajasthan job: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने नौकरी का पिटारा खोल दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा जारी नॉटिफिकेशन के अनुसार प्रदेश में 13 हजार 398 पदों पर भर्तियां निकली हैं। जिसमें कई विभाग शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकार ने खुशखबरी दी है। राज्य में संविदा पर 13 हजार से अधिक भर्तियां निकली हैं। जिसमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, इंजीनियर, कम्युनिटी हेल्थ अफसर (CHO), नर्स, लैब टेक्नीशियन और लेखा सहायक समेत 29 से ज्यादा विभागों में भर्तियां शामिल हैं।
19 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 28 जनवरी को विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इन पदों पर आवेदन के लिए युवा 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक शामिल हो सकेंगे। भर्ती के लिए 18 फरवरी से 19 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कब होगी परीक्षा
RSSB के अनुसार 2 से 13 जून के बीच कराई जाएगी। जिसमें कंप्यूटर आधारित और टैबलेट आधारित टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद सफल हुए अभ्यर्थियों को राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स के आधार पर संविदा के तहत नौकरी मिलेगी।
18 से 40 के युवा हो सकते हैं शामिल
प्रतिभागी का रिटन (CBT/TBT) और स्किल टेस्ट लेने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल पोस्टिंग पर मुहर लगेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में 18 से 40 साल के युवा शामिल हो सकते हैं। जबकि आरक्षित श्रेणी वालों को 40 साल से ज्यादा होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जा सकेगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS