सड़क हादसा: जोधपुर में बाइक सवारों को डंपर ने कुचला, मौके पर तीनों की मौत

Gurugram Road Accident
X
गुरुग्राम में तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ दर्दनाक हादसा।
Rajasthan Sadak Hadsa: जोधपुर में एक डंपर ने 3 लोगों को कुचल दिया। जिसमें सभी की मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है। तीनों बाइक सवार बाइक से खरीदारी करने के लिए निकले थे तभी अचानक से बाइक फिसलकर डंपर के नीचे आ गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rajasthan Sadak Hadsa: जोधपुर में एक डंपर ने 3 लोगों को कुचल दिया। जिसमें सभी की मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है। तीनों बाइक सवार बाइक से खरीदारी करने के लिए निकले थे तभी अचानक से बाइक फिसलकर डंपर के नीचे आ गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जोधपुर में तीन लड़के एक साथ बाइक में सवार होकर बाजार खरीदारी करने के लिए निकले थे। लेकिन घर से कुछ ही दूरी पर ही एक बजरी के डंपर ने कुचल दिया। बाइक सवार डंपर से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान बाइक फिसल गई, जिसके कारण तीनों डंपर के टायर के नीचे आ गए। जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जोधपुर के सालावास गांव के पास शिकारपुरा रोड पर हुई।

डंपर चालक मौके से हुआ फरार
घटना की जानकारी लगने के बाद कोहराम मच गया। मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान डंपर चालक भी मौके से डंपर लेकर भाग गया। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर सूचना पाकर विवेक विहार थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।

तीन लोगों की हुई मौत
तीनों बाइक सवार को मृत देखकर लोगों ने डंपर को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस समझाइश देने का प्रयास कर रही है। बाइक में सालावास गांव निवासी राणाराम मिरासी (20) पुत्र लूणाराम, प्रवीण (20) पुत्र राजू शेरगढ़ (बालेसर) और फारुख (17) पुत्र सदीक सवार रहे, जिसमें तीनों की मौत हो गई। मृतकों में प्रवीण और फारुख दोनों पढ़ाई करते थे। प्रवीण अपने घर में इकलौता भाई था। जबकि राणाराम एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story