चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा: युवक की जिंदा जलने से मौत, ग्रामीणों की मदद से बची एक की जान

Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में शनिवार, 21 सितंबर की रात सड़क हादसे में एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई।;

Update:2024-09-22 13:16 IST
राजस्थान से बिहार जा रही बस टकराई।accident case
  • whatsapp icon

Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति जिंदा जल गया। जबकि उसके एक साथी की जान बच गई है, जिसे इलाज के लिए उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा थाना इलाके का है।

इस हादसे में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा निंबाहेड़ा-छोटीसादड़ी मार्ग पर गांव मड्‌ढा से आगे पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे के बाद आग लग गई। जिसमें ट्रैक्टर का ड्राइवर जिंदा जल गया। साथ ही उसमें सवार उसका साथी भी बुरी तरह से झुलस गया, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया।

ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत
हादसे को लेकर डीएसपी बद्रीलाल राव ने बताया कि बाड़ी की ओर से आ रहे ट्रैक्टर और निंबाहेड़ा की ओर से आ रहे ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर डीजल टैंक की साइड से कंटेनर से टकरा गया। इसके बाद इससे आग लग गई। जिसमें एक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं एक उसका साथी भी घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारी
ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय सीमेंट प्लांट और नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर निंबाहेड़ा एसडीएम विकास पंचोली और डीएसपी ब्रदीलाल राव भी जाप्ते के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी ली। कंटेनर में टायर भरे हुए थे।

एमपी का रहने वाला है प्रकाश
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाल लिया गया। जिसकी पहचान प्रकाश (29) निवासी उज्जैन (मध्य प्रदेश) हाल निवासी निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए निबाहेंड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन हालत को देखते हुए इलाज के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया।

Similar News