राजस्थान में सनसनीखेज वारदात: ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट, ज्वेलर को पीट-पीटकर मार डाला, हवाई फायर कर भागे लुटेरे

भोपाल। राजस्थान के उदयपुर में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पिस्टल की नोंक पर दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से आभूषण लूट लिए। ज्वेलरी शॉप के मालिका ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो लुटेरों ने इतनी बुरी तरह पीटा की इलाज के दौरान ज्वेलर की मौत हो गई। भागते समय बदमाशों ने पुलिस और स्थानीय लोगों पर फायरिंग कर दी। लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर एक लुटेरे को पकड़ लिया, जबकि 2 बदमाश फरार हो गए हैं। मामला उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के आयड़ इलाके का है। बताया जा रहा है कि लुटेरे 80 लाख का सोना लूट ले गए हैं।
दुकान में घुसते ही तान दी पिस्टल, फिर जमकर पीटा
जानकारी के मुताबिक, आयड़ के अशोक नगर स्थित जैनम ज्वेलर्स पर लूट की वारदात हुई। 3 बदमाश दुकान में घुसे और मालिक अनिल जैन पर पिस्टल तान दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अनिल जैन के साथ मारपीट की। इसके बाद जब अनिल जमीन पर गिर पड़े तो आरोपी वहां रखी ज्वेलरी बैग में भरकर फरार हो गए। आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल ज्वेलर को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान अनिल ने दम तोड़ दिया।
एक बदमाश को लोगों ने बुरी तरह पीटा
जानकारी के मुताबिक, दो आरोपी पैदल ही आयड़ के रास्ते होते हुए चारभुजा मंदिर वाली गली से गुजर रहे थे। एक बदमाश अलग दिशा में भाग रहा था। चारभुजा मंदिर की गली में स्कूटी पर एक युवक बैठा था। एक बदमाश ने युवक पर पिस्टल तान दी। इसके बाद युवक को धक्का देकर स्कूटी से नीचे गिरा दिया। उसने विरोध किया तो फायर कर दिया। युवक बाल-बाल बच गया। इसी दौरान बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी पर भी फायरिंग कर दी। आरक्षक ने शोर मचाया तो आसपास के घरों से लोग निकल कर आए। इतने में एक आरोपी स्कूटी से फरार हो गया। दूसरे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
पड़ोसी दुकानदार दुकान पहुंचा तो हत्या का पता चला
पड़ोसी दुकानदार कपिल के पास अनिल के बेटे का फोन आया। अनिल के बेटे ने कपिल से कहा कि काफी देर से अपने पिता को फोन कर रहा है लेकिन उसके पिता फोन नहीं उठा रहे हैं। आप एक बार जाकर बात करा दीजिए। इसके बाद कपिल दुकान के अंदर गए तो देखा- अनिल जैन औंधे मुंह फर्श पर पड़े थे। कपिल ने अनिल को उठाने का प्रयास किया लेकिन, कोई हलचल नहीं थी। इसके बाद कपिल ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। अनिल को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS